सबको यह सोचना होगा कि हम उस पेड़ को तो नहीं काट रहे जिस पर हम सब हैं बैठे- सुरजेवाला का हार पर बयान: 5 राज्यों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन, बीजेपी और आप की आंधी में उड़ी कांग्रेस, पंजाब में आम आदमी पार्टी तो अन्य चार राज्यों उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के हाथ नहीं लगा कुछ, कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त को लेकर बोले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला- ‘हम सबको यह सोचना होगा कि हम वह पेड़ तो नही काट रहे जिस पेड़ पर हम सब बैठे हैं आपसी प्रतिस्पर्धा में सब नेताओं को आत्ममंथन करने की है आवश्यकता, कही हम खुद की मदद करने लिए दूसरी पार्टियों को मज़बूत तो नही कर रहे है, उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में तो सफल रहें लेकिन, हम उस जनमत को नहीं बदल पाए सीटों में, हम उत्तराखंड और गोवा में बेहतर चुनाव तो लड़े लेकिन, नहीं जीत पाए जनता का मन और विजय के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए, 5 राज्यों के चुनाव परिणाम हमारे लिए सीख, हमें धरातल पर और मेहनत करने की है ज़रुरत’
RELATED ARTICLES