बीजेपीनुमा वाशिंग मशीन में घुस जाइए, कितना भी दाग लगा हो आपका सारा दाग धुल जाएगा- ललन सिंह: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, प्रदेश में महागठबंधन सरकार बनने के बाद बीजेपी लगा रही है बिहार में जंगलराज लौटने का आरोप, अब इसी कड़ी में राजद एवं जदयू नेता समय समय पर साध रहे हैं बीजेपी पर निशाना, शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा- ‘भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि है वाशिंग मशीन, कितना भी दाग लगाकर उसमें घुस जाइए, आपका सारा दाग धुल जाएगा, जिस राज्य में जो भी पार्टी करती है इनका विरोध, उसके नेताओं पर ये डलवा देते हैं सीबीआई और ईडी की रेड और फिर उन्हें डराकर कर लेते हैं अपने पक्ष में, हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री व विधायक अभी तक नहीं हैं किसी भी भ्रष्टाचार में लिप्त, इस कारण हमलोग सीबीआई और ईडी से नहीं हैं डरने वाले, यदि इनकी बात मानकर इनके साथ रहिए तो आपको आराम से रहने देंगे, वरना करते रहेंगे आपको परेशान, ये आज आलाप रहे हैं विश्वासघात का राग’

images (1)
images (1)
Google search engine