पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान, दोपहर 2.30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करेगा चुनावों की घोषणा, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में अगले महीने फरवरी में होने हैं चुनाव, बीते सप्ताह चुनाव आयोग की टीम गई थी तीनों राज्यों के दौरे पर, वहां तीनों राज्यों के राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग ने की थी बात, केंद्रीय सुरक्षाबल और सिविल ऑफिशल से भी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने किया था सम्पर्क, पूर्वोत्तर के राज्यों के दौरे के बाद ही आयोग ने किया है चुनाव की तारीख घोषित करने का फैसला, नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा का पांच साल का विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, 22 मार्च और 15 मार्च को हो रहा है खत्म, इससे पहले नई विधानसभा का होना है गठन, चुनाव से पहले ही सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी रणनीति पर काम करना भी कर दिया है शुरू, फरवरी में इन तीनों राज्यों में चुनाव कराए के बाद अप्रैल-मई में जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक विधानसभा के भी कराए जा सकते हैं चुनाव, वहीं नवम्बर-दिसम्बर के अंत तक छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में भी होने हैं चुनाव, इस लिहाज से साल 2023 रहने वाला है चुनावों का साल, इन 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव का असर नजर आएगा अगले आम चुनाव में