कोरोना काल में वैक्सीनेशन ड्राइव का सराहनीय काम करने वाले कोविड हैल्थ असिस्टेंट (सीएचए) कर्मियों को अब सचिन पायलट से जगी आस, कोरोनाकाल के बाद सेवा से हटाए जाने के कारण लंबे समय से आंदोलनरत हैं करीब 28 हजार सीएचएकर्मी, कई बार धरना प्रदर्शन और कई नेताओं से गुहार लगा चुके ये कार्मिक सीएचए संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष रवि चावला के नेतृत्व में मिले पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से, पायलट को बताया कि उनके साथ हुआ है धोखा, सेवा के दौरान नर्सिंग आफिसर तक के काम उनसे करवाए गए ऑन रिकार्ड, लेकिन एकाएक सेवा से कर दिया बाहर, 28 हजार परिवार 10 माह से सड़कों पर कर रहे हैं आंदोलन, ऐसे में अब उनको अंतिम उम्मीद है इस 2023 के बजट से, उनकी सेवा बहाली करवाई जाए हर हाल में, साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी बार-बार ज्ञापन देने की बात भी बताई पायलट को, सचिन पायलट ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों की समस्याओं को सुना पूरे ध्यान से, साथ ही वादा किया कि कोविड स्वास्थ्य सहायकों सेवा बहाली की मांग में ‘मैं आपके साथ हूं’, पायलट ने सीएचए प्रतिनिधिमंडल से किया वादा, की कोविड स्वास्थ्य सहायकों की बात को रखेंगे सरकार के सामने, कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवा बहाली करवाने में करेंगे हर संभव प्रयास