राजस्थान में पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुरू की छापेमारी , ED ने बाड़मेर, डूंगरपुर, जयपुर सहित कई जिलों में एक साथ छापे मारे. बाड़मेर में रीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पर भी मारा छापा , डूंगरपुर में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के घर पर की छापेमारी, पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के वैशाली नगर (जयपुर) में आशापूर्णा सोसाइटी में स्थित फ्लैट पर भी मारी रेड, वहीं ईडी की टीम अजमेर में बाबूलाल कटारा के सरकारी आवास पर भी पहुंची, ED की टीमें सुबह से ही कार्रवाई में है जुटी, माना जा रहा है कि ईडी ने इन छापों में कई दस्वावेज किए हैं जब्त