आप के कथित शराब घोटाले में हुई ED की एंट्री, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में 30 ठिकानों पर छापेमारी: दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर चल रही सीबीआई जांच के बीच अब हुई ईडी की भी एंट्री, दिल्ली-एनसीआर के समेत देश के कई राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी, बताया जा रहा है कि कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंचे हैं ईडी के अधिकारी, दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी है तलाशी जारी, इससे पहले इस मामले की जांच कर रही थी सीबीआई और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी हो चुकी है छापेमारी, सीबीआई ने सिसोदिया के लॉकर की भी ली थी तलाशी, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपनियों के खिलाफ दर्ज किया है केस, अब सीबीआई की एफआईआर को टेकओवर कर लिया है ईडी ने, दिल्ली के जोरबाग इलाके में शराब कारोबी और घोटाले में आरोपी समीर महेंद्रू के घर भी पहुंची है ED, समीर महेंद्रू का नाम दर्ज है सीबीआई की एफआईआर में, आरोप है कि इन्हीं से जुड़े खाते से एक करोड़ रुपए किए गए थेट्रांसफर

manish sisodia deputy chief minister of delhi 1662441078
manish sisodia deputy chief minister of delhi 1662441078
Google search engine