राजस्थान से इस वक्त से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान के ग्रह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर ED की टीम ने की छापेमारी, दिल्ली से आई ED की कई टीमों ने कोटपूतली और बहरोड़ में की कार्रवाई, कुछ दिन पहले भी पड़ा था आयकर विभाग का छापा, वही राजेंद्र यादव माने जाते है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी, जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीमों को राजेंद्र यादव के किच्छा स्थित पैतृक घर और फैक्ट्री से छापेमारी में कैश और जेवरात मिलने की बात आई थी सामने, हालांकि छापेमारी के सिलसिले में सामने आई जानकारी इनकम टैक्स विभाग ने नहीं दी थी