अवैध खनन रोकने में नाकाम सरकार की लापरवाही के कारण संत को करना पड़ा आत्मदाह का प्रयास- मैडम राजे: भरतपुर जिले के डीग में आदिबद्री धाम और कनकांचल में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ एक संत ने किया आत्मदाह का प्रयास, गंभीर रूप से झुलसे संत को तुरंत ले जाया गया डीग के स्थानीय अस्पताल, जहां से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के लिए कर दिया गया रेफर, अब इस मामले को लेकर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोल दिया है मोर्चा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर साधा गहलोत सरकार पर निशाना, लिखा- ‘उदयपुर के बाद फिर बृज के कामा क्षेत्र में अशोक गहलोत सरकार की घोर लापरवाही, अवैध खनन को बंद कराने की साधु-संतो की मांग पर राज्य सरकार ने नहीं दिया ध्यान, एक संत के आत्मदाह का प्रयास इसी का है परिणाम, ये कैसी है विडम्बना कि रोक के बाद भी वहां हो रहा है अवैध खनन और साधु-संतो को उठानी पड़ रही है आवाज़, राज्य सरकार ने यदि इस विषय को गम्भीरता से लिया होता तो आज नहीं होती ये स्थिति, इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है राज्य की गहलोत सरकार’
RELATED ARTICLES