डॉ किरोड़ी मीणा ने की धरियावाद पीड़िता के परिवार से मुलाकात, गहलोत सरकार पर साधा जोरदार निशाना: बीजेपी से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर दौरे पर, धरियावद में गैंगरेप पीड़िता आदिवासी महिला के परिवार से मिलने पहुंचे किरोड़ी मीणा, अपना एक माह का वेतन भी पीड़ित परिवार को देनी की घोषणा की, मुलाकात के बाद आया किरोडी लाल मीणा का बड़ा बयान, कहा- धरियावाद पहुँचकर पीड़ित परिवार से मिला, बहुत ही दु:ख की बात है की उदयपुर संभाग में आदिवासियों के साथ ऐसी दर्जनों घटनाएं घट गई और प्रदेश के गृहमंत्री / मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के कानों तक नहीं रेंग रही जूं भी, धरियावद में गैंगरेप मामले में प्रशासन के आला अधिकारियों का नही पहुँचना भी दर्शाता है की प्रशासनिक अधिकारी बचा रहे हैं गहलोत सरकार को,’ गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बोले सांसद मीणा- मुख्यमंत्री जी आदिवासियों को वोट बैंक के लिए ही इस्तेमाल मत करो, यदि आपमें जिंदा है थोड़ी भी संवेदनशीलता, तो यहां के पीड़ित परिवारों से मिलकर मामलो में तुरन्त लो संज्ञान, नहीं तो आदिवासी भाइयों के साथ मजबूरन सड़कों पर उतरकर मुझे लड़ना पड़ेगा न्याय के लिए
RELATED ARTICLES