आदिवासी दिवस पर होने वाली विशाल जनसभा में डॉ किरोड़ी मीणा करेंगे ‘जल क्रांति’ का आगाज: 9 अगस्त को होने वाले विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दिग्गज बीजेपी नेता और सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा करेंगे विशाल जनसभा, दौसा के नांगल प्यारीवास स्थित मीणा हाइकोर्ट में होगी यह जनसभा, प्रदेशभर के आदिवासी समाज से जुड़े नेता, अन्य दलों के नेता व हजारों लोग जुटेंगे जनसभा में, इस दौरान ‘बाबा’ किरोड़ी पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजना ईआरसीपी को लेकर करेंगे ‘जल क्रांति’ का आगाज, 13 जिलों के लोगों की प्यास बुझाने वाली ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए वर्षों प्रयासरत हैं किरोड़ी मीणा, ERCP को लेकर ही डॉ किरोड़ी मीणा ने बीती 10 जुलाई को भी भाजपा की बड़ी जनसभा दौसा में आयोजित करने का किया था एलान, यहां तक कि सभा में आने के लिए लोगों को बांट दिया थे पीले चावल भी, लेकिन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने व्यस्तता के चलते सभा के लिए नहीं दिया था समय, अब 9 अगस्त की जनसभा में प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की है संभावना