डोटासरा बोले- दो फेज में होंगी जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां, मंत्री जनसुनवाई का भी खाका तैयार: दिल्ली दौरे से लौटे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- दो फेज में कर दी जाएगी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, पहले चरण की सूची जल्द कर देंगे जारी, नवंबर में ही आ सकती है पहली सूची, मंत्रियों का जन सुनवाई कार्यक्रम भी जल्द ही कर दिया जाएगा जारी, पीसीसी में जल्द शुरू हो जाएगी मंत्री जनसुनवाई, सीएम गहलोत से चर्चा के बाद कार्यक्रम कर दिया जाएगा घोषित’, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा पर डोटासरा ने साधा निशाना- वसुंधरा राजे की यात्रा धार्मिक नहीं है ये है एक राजनीतिक यात्रा, कोई कर रहा उनकी कार सेवा, भाजपा में फूट है चरम पर, इनके कई नेता ट्विटवर पर बनकर बैठे हैं सीएम, भाजपा के 25 के 25 सांसदों ने कुछ नहीं किया प्रदेश के लिए, मोदी सरकार का ग्राफ भी गिर चुका है नीचे, किसान कानून को लेकर खानी पड़ी मुंह की’

डोटासरा बोले- जल्द होंगी जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां
डोटासरा बोले- जल्द होंगी जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां

Leave a Reply