गहलोत सरकार में गधा चोर व बकरा चोर गैंग को मिला हुआ है सबसे बड़ा संरक्षण- राजेंद्र राठौड़: राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में पार्टी विधायक द्वारा उठाए गए बकरा चोरी कर पुलिस द्वारा बेचे जाने के मामले में गरमाई सियासत, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखा- ‘राजस्थान के मेवाड़ में बकरा चोर गैंग व हनुमानगढ़ में गधा चोर गैंग का आतंक अभी कम ही नहीं हुआ था कि अब जयपुर में पुलिस ने चोरी किये गये बकरे को बेचकर रच डाला एक नया कीर्तिमान, सोमवार को हुई जनसुनवाई के दौरान सत्तारुढ़ दल के विधायक द्वारा पुलिस पर लगाये गये हैं बकरा चोरी के आरोप, ऐसा प्रतीत होता है कि गहलोत सरकार में सबसे बड़ा संरक्षण गधा चोर व बकरा चोर गैंग को है मिला हुआ, इस घटना से विधानसभा में मेरे द्वारा लगाये गये आरोप अब हो गये हैं प्रमाणित, सरकार को चाहिये कि वह गधा चोर निवारण प्रकोष्ठ व बकरा चोर निवारण प्रकोष्ठ बनायें, 20वीं पशु गणना के अनुसार वर्ष 2012 में गधों की संख्या 81,468 थी जो वर्ष 2019 में घटकर 23,374 रह गई यानी 71.31% की हुई है कमी, वहीं बकरी की संख्या में हुई है 3.81% की कमी’

राठौड़ के निशाने पर CM गहलोत
राठौड़ के निशाने पर CM गहलोत

Leave a Reply