विधायक के भाई को SSC-MTS एग्जाम में डमी कैंडिडेट बिठाकर नकल करवाते पुलिस ने किया गिरफ्तार: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर बढ़ती कंट्रोवर्सी के बीच सोमवार को आयोजित हुई SSC-MTS के पेपर में भी फर्जीवाड़ा आया सामने, महुआ से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के छोटे भाई हरिओम मीणा को डमी कैंडिडेट बिठाकर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार, पेपर में ऋषि कुमार पुत्र सियाराम को डमी कैंडिडेट बनाकर दिलाई जा रही थी परिक्षा, यह डमी कैंडिडेट उमेश पुत्र कंवर पाल मीणा की जगह दे रहा था परीक्षा, विधायक के भाई हरिओम ने पैसे लेकर ऋषि कुमार को डमी कैंडिडेट के रूप में बैठाया था एग्जाम, दोनों को जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में एग्जाम सेंटर के बाहर से पुलिस ने किया अरेस्ट, फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में बैठे विधायक के भाई हरिओम मीणा और परीक्षा देकर बाहर आ रहे ऋषि कुमार को कर लिया गिरफ्तार, आरोपियाें ने बताया कि अब तक चार जगहों पर डमी कैंडिडेट बैठाकर करवा चुके हैं परीक्षा में फर्जीवाड़ा, थाने ले जाकर पुलिस कर रही है आगे की पूछताछ

नकल करवाते विधायक का भाई गिरफ्तार
नकल करवाते विधायक का भाई गिरफ्तार

Leave a Reply