पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र की राजनीति में बीते 24 घंटे किसी जलजले से कम नहीं रहे. सत्ता की बागड़ोर संभालने का सपना देख रहे शिवसेना प्रमुख उद्दव ठाकरे की नींद खुली भी नहीं होगी, उससे पहले देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बन भी गए. अजित पवार ने एनसीपी का विभिषण बनते हुए अपने चाचा शरद पवार को दगा देकर डिप्टी सीएम की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया. इस घटना ने सीधे तौर पर ये साबित किया कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’. आज की ये घटना सोशल मीडिया पर ऐसी ट्रेंडिंग रही कि टॉप 10 हैशटैग केवल महाराष्ट्र से जुड़े रहे.
यह भी पढ़ें: उद्दव ठाकरे की सेना पर फडणवीस की सर्जिकल स्ट्राइक, एक रात में पलटा सत्ता का पासा
राजनीतिकार भी सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम से न केवल अपडेट रहे बल्कि अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते रहे. इनमे से रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala), नवाब मलिक, अभिषेक मनु सिंघवी और शिवराज सिंह चौहान ने तो सोशल मीडिया को शायराना अंदाज से सजा दिया.
आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर कैसे छाया रहा महाराष्ट्र का सियासी रंग.. (Randeep Singh Surjewala)
मुझे मत देखो यूँ उजाले में लाकर,
सियासत हूँ मैं, कपड़े नहीं पहनती।इसे कहते हैं-:
जनादेश से विश्वासघात, लोकतंत्र की सुपारी। pic.twitter.com/Iq0U4rY11R— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 23, 2019
The details that are emerging from #Maharashtra are shocking n shows Governor acted in connivance with BJP n administered the oath of office to Devendra Fadnavis ji without verifying signatures of NCP MLAs. Governor must resign on moral ground. He has no right to remain in office
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 23, 2019
Ajit Pawar’s decision to support the BJP to form the Maharashtra Government is his personal decision and not that of the Nationalist Congress Party (NCP).
We place on record that we do not support or endorse this decision of his.— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) November 23, 2019
शार्फ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाज़ूए कातिल में है ।— Nawab Malik (@nawabmalikncp) November 23, 2019
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 23, 2019
Illegal and evil manoeuvres take place in the secrecy of midnight
Such was the shame that they had to do the swearing in hiding
This illegitimate formation will self destruct
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) November 23, 2019
“सियासत की अपनी अलग इक ज़बाँ है
लिखा हो जो इक़रार, इनकार पढ़ना”
– बशीर बद्र#MaharashtraGovtFormation#MaharashtraPolitics #MahaKhichdiSarkar #BJPNCP— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) November 23, 2019
“कैसे कैसे हैं रहबर हमारे
कभी इस किनारे, कभी उस किनारे”
-‘राज’ इलाहाबादी #BJPNCP#MahaKhichdiSarkar#MaharashtraGovtFormation— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) November 23, 2019
ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है ..देख तमाशा देख। pic.twitter.com/fG7IIkMdJ0
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 23, 2019
महाराष्ट्र में शिवसेना की हालत तो यह हो गई है कि ना खुदा मिला ही ना विसाले सनम। ना इधर के रहे ना उधर के। श्री @Dev_Fadnavis महाराष्ट्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री बने हैं। महाराष्ट्र की जनता को शुभकामनाएं! pic.twitter.com/YshdZoArKx
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 23, 2019
सड़क पर वही जानवर मरता है जो निर्णय नहीं लेता है कि दाएं जाएं या बाएं जाएं।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) November 23, 2019