‘काम भी, लगाम भी’ देवबंद में सीएम योगी के मंच पर खास तरह के संदेश वाले पोस्टर को लेकर चर्चाएं: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवबंद दौरा, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) कमांडो ट्रेनिंग सेंटर की रखेंगे आधारशिला और जनसभा को करेंगे संबोधित, सभा के मंच पर खास तरह के संदेश वाले लगाए गए हैं पोस्टर, इनमें लिखा है, ‘काम भी और लगाम भी’, भाजपा के यूपी में प्रचार की पंच लाइन ‘सोच ईमानदार, काम दमदार’ के बाद अब ‘काम भी लगाम भी’ नया नारा, साथ ही ‘फर्क साफ है’ को लेकर भाजपा 2017 से पहले और 2017 के बाद के शासन काल की करवा रही है तुलना