भगवंत मान हो सकते हैं पंजाब में आप के ‘सरदार’, केजरीवाल को कोरोना होने के चलते घोषणा में देरी!: पंजाब में व‍िधानसभा चुनाव के लिए कांउटडाउन शुरू, आप पार्टी के सूत्रों का कहना है क‍ि पार्टी सांसद भगवंत मान को कर सकती है पंजाब में सीएम का चेहरा, सांसद भगवंत मान को पार्टी की तरफ से मुख्‍यमंत्री का चेहरा बनाए जाने को लेकर पार्टी की सर्वोच्‍च सम‍ित‍ि पीएसी में बनी सहमत‍ि, लेक‍ि‍न अभी इसकी नहीं हुई है कोई अध‍िकार‍िक घोषणा, अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमि‍त होने के चलते घोषणा में हो रही है देरी, भगवंत मान रहे हैं पंजाब के एक लोकप्रिय हास्‍य कलाकार, वर्तमान में वह आम आदमी पार्टी के सदस्‍य के साथ ही है लोकसभा सदस्‍य भी, भगवंत मान पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुने गए हैं सांसद

भगवंत मान हो सकते हैं पंजाब में आप के 'सरदार'
भगवंत मान हो सकते हैं पंजाब में आप के 'सरदार'
Google search engine