डिंपल यादव की जीवनी | Dimple Yadav Biography in Hindi

dimple yadav biography in hindi
dimple yadav biography in hindi

Dimple Yadav Latest News – डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री व भूतपूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू है जबकि उनके पति अखिलेश यादव भी प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके है. डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष है. डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होने के साथ ही वर्तमान में कन्‍नौज लोकसभा क्षेत्र से सांसद है. स्वयं डिंपल यादव चार बार की सांसद है. वर्तमान में, वह मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार की सांसद हैं. इस लेख में हम आपको डिंपल यादव की जीवनी (Dimple Yadav Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

डिंपल यादव की जीवनी (Dimple Yadav Biography in Hindi)

पूरा नाम डिंपल यादव
उम्र 47  साल
जन्म तारीख 15 जनवरी 1978
जन्म स्थान पुणे, महाराष्ट्र
शिक्षा बी.कॉम.
कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय
वर्तमान पद मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम राम चंद्र सिंह रावत
माता का नाम चंपा रावत
पति का नाम अखिलेश यादव
बेटें का नाम अर्जुन यादव
बेटी का नाम अदिति यादव और टीना यादव
स्थाई पता एटी एवं पी.ओ. सैफई, जिला, इटावा उत्तर देश
वर्तमान पता सी-1/36 पंडारा पार्क, नई दिल्ली
फोन नंबर 9971820100, 7408000003,
ईमेल dimpleyadav78[at]gmail[dot]com

डिंपल यादव का जन्म और परिवार (Dimple Yadav Birth & Family)

डिंपल यादव का जन्म 15 जनवरी 1978 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था पर उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है. डिंपल यादव के पिता का नाम राम चंद्र सिंह रावत है और उनके माता का नाम चंपा रावत है. डिंपल यादव के पिता भारतीय सेना कर्नल थे. डिंपल यादव तीन बहनो में दूसरी है.

डिंपल रावत (डिंपल यादव) की शादी 24 नवंबर 1999 को अखिलेश यादव से हुई थी. डिंपल रावत की मुलाकात अखिलेश यादव से तब हुई थी जब वह स्कूल की विद्यार्थी हुआ करती थी. दोनों के बीच प्रेम हुआ और बात विवाह तक पहुंची पर पारिवारिक सहमति नहीं बनी. लेकिन बाद में, बात बन गई.

दोनों की शादी में उस दौर के बड़े फिल्मी सितारे अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे कलाकार आये थे. डिम्पल यादव के एक बेटे और दो बेटियां है. उनके नाम अर्जुन यादव, अदिति यादव और टीना यादव है.

डिंपल यादव की शिक्षा (Dimple Yadav Education)

डिंपल यादव की प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र के पुणे से हुई. बाद में आगे की पढाई लखनऊ के आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई. इसके बाद डिंपल यादव ने वर्ष 1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश से बी.कॉम. किया.

डिंपल यादव का राजनीतिक करियर (Dimple Yadav Political Career)

डिंपल यादव उत्तर प्रदेश की प्रमुख राजनैतिक पार्टी समाजवादी पार्टी प्रमुख के घराने से है. वह मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और अखिलेश यादव की पत्नी है. राज्य में समाजवादी पार्टी प्रमुख पार्टी रही है और वह कई बार सरकार भी बना चुकी है. डिम्पल यादव के ससुर मुलायम सिंह यादव राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके है जबकि वह केंद्र में रक्षा मंत्री रह चुके है. वर्तमान में, मुलायम सिंह यादव के बेटे और डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी प्रमुख है. इस नाते से स्वयं डिंपल यादव भी सपा की सर्वेसर्वा हुई.

डिंपल यादव के अगर चुनाव में भाग लेने की बात करें तो सबसे पहले उन्होंने 2009 में अभिनेता राज बब्बर के विरुद्ध फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव लड़ा था पर उन्हें हार मिली. यह उपचुनाव तब हुआ था जब उनके पति अखिलेश यादव ने मई 2009 के चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र के साथ-साथ कन्नौज सीट से भी चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह पर उन्हें जीत मिलने के कारण इस सीट से त्यागपत्र देना पड़ा था.

इसके बाद वह 2012 में कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव में खड़ी हुई. यह सीट अखिलेश यादव के त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई थी. दरअसल जब अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए तब उन्होंने इस सीट से त्यागपत्र दे दिया और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बन गए थे. तब डिंपल यादव इस सीट पर हुए उपचुनाव में निर्विरोध चुनी गईं थी. बताया जाता है कि डिंपल यादव उत्तर प्रदेश के  चौथे और देश के 44वें ऐसी उम्मीदवार थी जो निर्विरोध चुनी गई हो.

जबकि आमतौर पर चुनाव में स्वयं प्रधानमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को भी मतदान के तहत विजय हासिल होती है. पीएम मोदी भी एक सामान्य उम्मीदवार की तरह खड़े होते है और उन्हें भी टक्कर देने के लिए उनके विरोध में खड़े होते है पर डिंम्पल यादव के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. कारण यह रहा कि उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने भाग ही नहीं लिया और उनके विरुद्ध खड़े हुए दो उम्मीदवार जिनमें संयुक्त समाजवादी दल से दशरथ सिंह शंखवार और निर्दलीय संजू कटियार ने नामांकन वापस ले लिए. परिणाम यह हुआ कि वहां चुनाव ही नहीं हुआ और डिंपल यादव की एकतरफा जीत हो गई.  इस तरह से डिंपल यादव उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी महिला है जो लोकसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुई है.

2014 का समय जब समूचे देश में मोदी लहर थी. तब डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट से सपा की उम्मीदवार के रूप में फिर खड़ी हुई और बावजूद मोदी लहर डिंपल जीत गई. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुब्रत पाठक को 19,907 मतों से हराया और अपनी लोकसभा की सीट बरक़रार रखी. हालांकि इस चुनाव में डिंपल की जीत का अंतर् बहुत कम था पर जीत तो जीत होती है. अब यही कारण रहा कि 2019 के चुनाव डिंपल यादव के लिए अच्छा फलदायी साबित नहीं हुआ. उन्होंने 2019 में भी कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. इस बार उन्हें दोहरी ताकत मिल गई थी क्योकि इस बार सपा और बसपा दोनों मिलकर चुनाव लड़ा था पर सब बेकार गया. इस बार डिंपल यादव की भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक से 10,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गईं.

2022 में अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से खड़ी हुई और उन्हें भारी बहुमत से जीत मिली. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को 2.8 लाख से अधिक मतों से हराया और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनकर सांसद बनी.

इसके बाद डिंपल यादव 2024 के आम चुनाव में भी मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की उम्मीदवार के तौर पर खड़ी हुई और फिर जीत गई. इस बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जयवीर सिंह को 2,21,639 मतों के अंतर से पराजित किया. ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश का मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ है. यहाँ से पार्टी 1996 से लगातार जीतती आयी है. यहां से समाजवादी पार्टी के कम प्रभावशाली उम्मीदवार भी आसानी से जीतती आयी है तो फिर इस बार तो पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी ही उम्मीदवार थी, भला वह कैसे हार सकती थी.

वर्तमान में, डिंपल यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी की सांसद है.

डिंपल यादव की संपत्ति (Dimple Yadav Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार डिंपल यादव की कुल संपत्ति 42,02 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 99 लाख का कर्ज है.

इस लेख में हमने आपको मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद डिंपल यादव की जीवनी (Dimple Yadav Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine