Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीमायावती की जीवनी | Mayawati Biography in Hindi

मायावती की जीवनी | Mayawati Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Mayawati Latest News – उत्तरप्रदेश की राजनीति में एक जाना माना नाम है, मायावती. सुश्री मायावती बसपा पार्टी की सुप्रीमो है. वे उत्तरप्रदेश की चार बार व प्रथम महिला मुख्यमंत्री है. मायावती की राजनीति केवल उत्तरप्रदेश की राजनीति तक ही समिति नहीं रही है, बल्कि वो राष्ट्रीय स्तर पर भी जाना माना नाम है. वह पिछड़ी जातियों की राजनीति का प्रतिनिधित्व करती रही है और उनकी पार्टी बसपा (BSP) की इसी नीति पर चलती रही है. वह कई बार लोकसभा सदस्य और राज्य सभा सदस्य निर्वाचित हो चुकी है मगर 2018 में उन्होंने राज्यसभा से त्यागपत्र दे दिया. लेकिन क्या आप जानते है, मायावती कभी दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका की नौकरी किया करती है. बताया जाता है उन्ही दिनों तब के दलित नेता कांशी राम का उनके एक परिवार के यहाँ आना हुआ और फिर उसके बाद मायावती ने अपना मार्ग शिक्षण से बदलकर राजनीति की ओर कर लिया. बहुत रोचक मायावती के एक शिक्षिका से देश के सबसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री बनने की यात्रा.

इस लेख में हम आपको बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो व उत्तरप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जीवनी (Mayawati Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

मायावती की जीवनी (Mayawati Biography in Hindi)

नाम मायावती
उम्र 67 साल
जन्म तारीख 15 जनवरी, 1956
जन्म स्थान नई दिल्ली, भारत
शिक्षा बीएड, एलएलबी
कॉलेज मेरठ युनिवर्सिटी, दिल्ली विश्वविद्यालय
वर्तमान पद बहुजन समाज पार्टी प्रमुख, सांसद
व्यवसाय राजनेता
राजनीतिक दल बहुजन समाज पार्टी
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पिता का नाम प्रभु दास
माता का नाम रामरती
भाई का नाम आनंद कुमार
स्थाई पता कोठी नंबर 13ए, मॉल एवेन्यू, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता सी-1/11, हुमायूँ रोड, नई दिल्ली
फोन नंबर (011) 3792735, 4610018, 4610016
ईमेल mayawati.bsp@gmail.com

मायावती का जन्म और परिवार (Mayawati Birth & Family)

मायावती का जन्म 15 जनवरी, 1956 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के श्रीमती सुचेता कृपलानी अस्पताल में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रभु दास था जबकि उनकी माता का नाम रामरती था. उनके पिता प्रभु दास गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर क्षेत्र में एक डाकघर में वरिष्ठ लिपिक थे जबकि उनकी माता शिक्षित नहीं थी. बाद में उनके पिता नौकरी से सेवानिवृत हुए. मायावती के 6 भाई और 2 बहने है. माता पिता ने सभी बच्चो की शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया. मायावती का पैतृक गांव बादलपुर, जिला गौतम बुद्ध नगर है.  मायावती ने विवाह नहीं किया. वह अविवाहित है. मायावती का परिवार हिन्दू है. मायावती जाटव जाति की है.

मायावती की शिक्षा (Mayawati Education)

मायावती की प्रारंभिक शिक्षा अपने ही शहर के आप पास हुई. बाद में, उन्होंने आगे की पढाई दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कालिंदी महिला कॉलेज, से पूरी की. उन्होंने 1975 में  दिल्ली के कालिंदी महिला कॉलेज से बीए किया. वर्ष 1976 में गाजियाबाद के बीएमएलजी कॉलेज, मेरठ युनिवर्सिटी से बीएड किया और वर्ष 1983 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी (LLB) किया.

मायावती का शुरूआती जीवन (Mayawati Early Life)

मायावती एक साधारण परिवार से थी और उन्होंने शिक्षा भी अच्छी ली थी. परिणामतः उन्होंने अपना शुरूआती करियर इन्ही क्षेत्रों में बनाने का निर्णय लिया और वो दिल्ली एक स्कूल में शिक्षिका बन गई. शिक्षिका की नौकरी करते हुए उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की तैयारी भी शुरू कर दी .

मीडिया में प्रकाशित उनकी जीवनी के आधार पर उनके जीवन में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन तभी एक दिन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के तात्कालिक नेता कांशी राम उनके एक परिवार के घर पर आये. बताया जाता है, वह घटना वर्ष 1977 की थी, जब कांशीराम मायावती के घर आये थे. कांशीराम ने मायावती से कहा, “मै तुम्हे एक दिन इतना बड़ा नेता (बड़ी नेत्री) बना सकता हूँ कि जब एक नहीं बल्कि आईएएस अधिकारियों कि एक पूरी पंक्ति तुम्हारे आदेश के लिए कतार में लगेगी.” उस समय मायावती दिल्ली के इंद्रपुरी के जेजे कॉलोनी में एक परिवार के यहाँ रहा करती थी. कहते है इसके बाद तो मायावती ने अपने कर्म की दिशा शिक्षा से हटाकर राजनीति की ओर मोड़ ली.

मायावती का राजनीतिक करियर (Mayawati Political Career)

मायावती की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कांशी राम के मिलने के बाद से हुआ था. उससे पहले उन्होंने राजनीति में आने की भी नहीं सोची थी, मगर जब कांशी राम उनसे मिलकर यह समझाने में सफल रहे की वे उन्हें अपने करियर की बुलंदियों तक पहुंचा सकते है. इसके बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा. वह वर्ष 1984 था, जब वे शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा. वह कई पदों पर रही.

मायावती उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री, विधानसभा सदस्य, लोकसभा सदस्य, राज्य सभा सदस्य रह चुकी है. मायावती देश की जानी मानी नेत्री है. वर्ष 2018 में मायावती ने नाराज होकर राज्यसभा से त्यागपत्र दे दिया. फिलहाल मायावती अभी किसी पद पर नहीं है मगर वह अपनी पार्टी की सुप्रीमो अब भी है.

  • 1984 – शिक्षिका की नौकरी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की स्थापना की.
  • 1996-98 – उत्तरप्रदेश की विधानसभा में निर्वाचित सदस्य बनी.
  • 1989 – लोकसभा चुनाव में 13 सीटों पर जीत हासिल करके देश की राजनीति में प्रवेश किया.
  • 1989 – मायावती उत्तरप्रदेश के बिजनौर लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी.
  • 1995 – मायावती संक्षिप्त अवधि के लिए पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी.
  • 1997 – मायावती दूसरी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी.
  • 1999 – मायावती अकबरपुर से तेरहवीं लोकसभा में जीतकर सांसद बनी.
  • 1994 – मायावती उत्तरप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित.
  • 2001 – मायावती कांशी राम की उत्तराधिकारी घोषित की गई.
  • 2002 – मायावती उत्तरप्रदेश विधानसभा में निर्वाचित.
  • 2002 – मायावती तीसरी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी.
  • 2003 – मायावती बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी.
  • 2004 – मायावती अकबरपुर से ही पुनः चौदहवी लोकसभा में जीतकर सांसद बनी.
  • जुलाई 2004 – लेकिन कुछ समय बाद ही लोकसभा से त्यागपत्र देकर राज्यसभा की सदस्य मनोनीत हो गई.
  • 2007 – मायावती चौथी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी.

मायावती के उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री का कार्यकाल इस प्रकार है –

  • 3 जून, 1995 से 18 अक्टूबर, 1995 तक
  • 21 मार्च, 1997 से 20 सितम्बर, 1997 तक
  • 3 मई, 2002 से 26 अगस्त, 2003 तक
  • 13 मई, 2007 से 6 मार्च, 2012 तक

मायावती की उपलब्धियां (Mayawati Political Achievements)

  • 2003 में मायावती को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहते पोलियो उन्मूलन में उनकी अच्छे पहल के कारण विश्व स्वास्थ्य संघठन के द्वारा पॉल हैरिस फेलो पुरस्कार दिया गया.
  • मायवती को राजर्षि शाहू मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा राजर्षि शाहू पुरस्कार दिया गया .
  • टाइम मैगजीन ने मायावती को वर्ष 2007 के लिए भारत की टॉप 15 प्रभावशाली लोगो में स्थान दिया.
  • 2008 में फ़ोर्ब्स पत्रिका ने मायावती को दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओ की सूचि में 59 स्थान दिया.

मायावती की संपत्ति (Mayawati Net Worth)

  • खेती वाली जमीन – Nil
  • गैर-खेती वाली जमीन – Nil
  • कमर्शियल बिल्डिंग – 74,69,92,000 करोड़ रूपये
  • आवासीय भवन – Nil
  • कैश – 12,95,000 लाख रूपये
  • बैंक डिपॉजिट एवं अन्य जमा – 11,39,03,000 करोड़ रूपये
  • बांड्स एवं शेयर – Nil
  • वाहन – Nil
  • ज्वेलरी – 90,52,000 लाख रूपये
  • अन्य सम्पत्ति – 15,00,000 लाख रूपये
  • कुल संपत्ति – 87,27,42,000 (करोड़) रूपये

इस लेख में हमने आपको बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो व उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जीवनी (Mayawati Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img