सड़क पर गायों के कारण होने वाली मौत के लिए मुआवजे की मांग: कोटा के सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र, लिखा- गाय के नाम से लिए जा रहे टैक्स में से कुछ राशि गायों की वजह से होनी वाली मौतों पर मुआवजे के रूप में दी जाए, प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 10 हजार से अधिक होती हैं मौतें, इनमें कई मौतें तो सड़क पर गाय के कारण ही होती हैं, राज्य सरकार द्वारा गाय के नाम पर रोजाना एक करोड़ से अधिक का वसूल किया जाता है शुल्क, वर्तमान में इस शुल्क का उपयोग करने की बजाय, दुरुपयोग किया जा रहा है अधिक, नंदी शाला योजना है प्रभावहीन, कोटा में हाल ही में सड़क पर गाय के कारण शिवराज मीणा की हुई है, कोटा में दो नगर निगम चुनाव के बाद सड़क पर गायों के कारण हुई पहली मौत पर मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है भरत सिंह ने
RELATED ARTICLES