जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर का निर्वाचन निरस्त करने की मांग – कोर्ट में दायर हुई याचिका: करौली मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के बावजूद जयपुर की मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर लड़ा चुनाव, पहले पार्षद और फिर मेयर का चुनाव लड़ने की प्रक्रिया को गलत ठहराते हुए निर्वाचन निरस्त करने की मांग, जयपुर जिला न्यायालय में दायर हुई निर्वाचन निरस्त करने के लिए याचिका, वार्ड नं0 87 से सौम्या गुर्जर के सामने चुनाव लड़ी पिंकी यादव ने दर्ज करवाई याचिका, मामले में 5 दिसम्बर को होगी सुनवाई
RELATED ARTICLES