तेज बारिश के चलते दिल्ली पानी पानी, केजरीवाल सरकार पर बीजेपी का पोस्टरवार: बीते कुछ दिन से राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के दिल्ली सरकार के दावों पर फिर पानी, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकार्डतोड़ 112 एमएम से अधिक पानी बरसने के कारण दिल्ली हुई जलमग्न, पानी पानी दिल्ली को लेकर विपक्ष के निशाने पर केजरीवाल सरकार, दिल्ली CM केजरीवाल पर बीजेपी का पोस्टरवार, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जारी किया पोस्टर, लिखा- ‘कहां गए केजरीवाल, स्विमिंग पूल में नहाएं क्या’?, वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा- ‘यदि सीवर की लाइनों की ठीक से मरम्मत की गयी होती, तो दिल्ली के लोगों को नहीं करना पड़ता जलभराव का सामना’, तो बोले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष- ‘दिल्ली की जनता केवल पीने का पानी चाहती है बाढ़ नहीं’, फिलहाल मुख्यमंत्री केजरीवाल जयपुर में 10 दिवसीय विपश्यना शिविर में ले रहे हैं भाग

तेज बारिश के चलते दिल्ली पानी पानी
तेज बारिश के चलते दिल्ली पानी पानी

Leave a Reply