नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य शीर्ष नेताओं ने जाहिर किया दुख, शोक संतप्त परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना, घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रभावितों की हर संभव मदद का दिया आश्वासन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, भारतीय रेलवे ने हादसे के प्रभावितों के लिए किया मुआवजे का ऐलान, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 14 और 16 पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए इक्ट्ठा भीड़ में कल रात मच गयी थी भगदड़, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें रद्द होने की वजह से मच गयी थी अफरा-तफरी और भगदड़, ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोग हो गए बेकाबू, हादसे में 18 से अधिक की मौत, कई घायल.