‘आप’ विधायक को दिल्ली पुलिस ने किया हिस्ट्रीशीटर घोषित, अब तक 18 आपराधिक मामले हो चुके हैं दर्ज: आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पोलइ ने किया हिस्ट्रीशीटर घोषित, इसके साथ ही खान को बैड कैरेक्टर भी किया घोषित, अमानतुल्लाह खान के खिलाफ अब तक 18 आपराधिक मामले हो चुके हैं दर्ज, पुलिस का दावा है कि अमानतुल्ला हैं एक हैबीचुअल ऑफेंडर, उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने व मारपीट करने के भी मामले हैं दर्ज, एसएचओ जामिया नगर की तरफ से 28 मार्च को अमानतुल्लाह खान को बंडल ए का बीसी बनाए जाने का प्रस्ताव किया था जारी, जिसे डीसीपी ने 30 मार्च को दे दी थी मंजूरी