किरोड़ी लाल मीणा को घोषित करें राष्ट्रपति पद उम्मीदवार, दूंगा 1 करोड़ का चंदा और वोट- हुड़ला का बड़ा बयान: राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और दौसा जिले के महुवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की कट्टर सियासी दुश्मनी है जगजाहिर, लेकिन विधायक हुड़ला ने अपने धुर विरोधी डॉ किरोड़ी मीणा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की मांग करके सबको चौंका दिया, हुड़ला ने चुनाव खर्च के लिए एक करोड रुपए देने का किया एलान भी, अपने जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक हुड़ला ने कहा- हमारी हो सकती है राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, लेकिन राजस्थान की धरती पर डॉ. किरोड़ी लाल ने 40 साल राजनीति कर की है लोगों की सेवा, ऐसे में मैं पूरे आदिवासी समाज की ओर से प्रधानमंत्री से करता हूं मांग, कि 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डॉ. किरोडी लाल मीणा को बनाया जाना चाहिए राष्ट्रपति का उम्मीदवार, मैं इस पूरे कार्य के लिए डॉ. किरोड़ी लाल को एक करोड़ रुपए का दूंगा चंदा, इसके साथ ही मैं उन्हें दूंगा अपना वोट भी, प्रदेश की कांग्रेस सरकार के समर्थित निर्दलीय विधायक के बयान के बाद तेज हुईं सियासी सरगर्मियां

img 20220616 wa0289
img 20220616 wa0289
Google search engine