‘हाइकोर्ट में याचिका पर चली सुनवाई पर बोले सीपी जोशी’ – राजस्थान अपडेट: प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की प्रेस वार्ता, कहा- मैं स्पीकर बना तब से पूरी कोशिश रही की विधानसभा की बनी रहे गरिमा, मैंने हमेशा इसका अब तक ठीक ढंग से किया है निर्वहन, मैं एक ऐसे विषय पर देश और प्रदेश का ध्यान कर रहा हूं आकर्षित, संसदीय लोकतंत्र में सभी की भूमिका करता है तय, चुने हुए प्रतिनिधि अलग-अलग भूमिका का करते है निर्वहन, आयाराम-गयाराम के कारण संविधान में हुआ है संशोधन, लोकसभा और विधानसभा बनाती है कानून, न्यायपालिका उसे करती है लागू, दल बदल कानून के तहत स्पीकर का फैसला नहीं है चुनौती पूर्ण, हालांकि रिव्यू हो सकता है, नोटिस देना स्पीकर का काम है, शो कॉज नोटिस पर अभी नहीं हुआ है निर्णय, दुर्भाग्य से न्यायपालिका में चले ये प्रयास संसदीय लोकतंत्र के लिए है खतरा, अध्यक्ष पद की गरिमा बनाए रखने के लिए मैं आज भी हूं प्रतिबद्ध