सुनंदा पुष्कर मामले में कांग्रेस सांसद थरूर को कोर्ट ने किया बरी, थरूर बोले- ‘पिछले साढ़े सात साल रहे दर्द भरे’: सुनंदा पुष्कर मामले में शशि थरूर को कोर्ट ने किया बरी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर था उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, दिल्ली की अदालत सुनंदा पुष्कर मामले में उनके पति शशि थरूर को किया बरी, कोर्ट ने थरूर पर आरोप तय करने से किया इनकार, एसआईटी जांच में शशि थरूर को किया जा चुका था बरी, फैसले के बाद शशि थरुर ने जज से कहा- ‘पिछले साढ़े सात साल दर्द भरे रहे’, पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात एक होटल में मिली थी मृत, थरूर के आधिकारिक बंगले की साज-सज्जा का चल रहा था काम, दिल्ली पुलिस ने थरूर के खिलाफ धारा-498 ए और 306 के तहत दर्ज किया था मामला

सुनंदा पुष्कर मामले में कांग्रेस सांसद थरूर को कोर्ट ने किया बरी(file photo)
सुनंदा पुष्कर मामले में कांग्रेस सांसद थरूर को कोर्ट ने किया बरी(file photo)

Leave a Reply