देश में कोरोना की धीमी हुई रफ़्तार, लेकिन 2 हजार से अधिक मौतों ने बड़ाई टेंशन, हुआ बड़ा विस्फोट: देश भर में जारी है कोरोना का कहर, कोरोना के नए मामलों में आ रही है कमी लेकिन मौतों के आंकड़े ने फिर फैलाई दहशत, स्वस्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 31 हजार 443 नए मामले आये सामने जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा पहुंचा 3 करोड़ 09 लाख 07 हजार 282 के पार, तो वहीं बीते 24 घंटे में 2,020 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा पहुंचा 4 लाख 10 हजार 784 के पार, तो वहीं 49,007 मरीज हुए कोरोना से रिकवर

2 हजार से अधिक मौतों ने बड़ाई टेंशन
2 हजार से अधिक मौतों ने बड़ाई टेंशन

Leave a Reply