बिहार में बढ़ता कोरोना का कहर, पूर्व सीएम मांझी सपरिवार हुए कोरोना संक्रमित, गांव में हुए क्वारंटीन: बिहार में एक बार फिर कोरोना पसार रहा अपने पैर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी सपरिवार हुए कोरोना संक्रमित, मांझी की पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्प देवी और बहु दीपा मांझी और उनके सटाफ के कई सदस्य हुए कोरोना संक्रमित, मांझी समेत कुल 18 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात आई सामने, हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी मांझी के कोरोना संक्रमित होने की जानकरी, साथ ही बताया की मांझी अपने परिवार के साथ अपने गांव महकार में हैं क्वारंटीन, इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में 5 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मांझी ने ट्वीट कर की थी सीएम नीतीश से अपील, कहा- ‘सीएम नीतीश कुमार को जनता दरबार फिलहाल कर देना चाहिए कैंसिल, राज्य हित में यह होगा कारगर फैसला’