कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर गहमागहमी हुई तेज, पीसीसी में बैठक से पहले सीएम आवास पहुंचे माकन: कांग्रेस में चुनावों की रणभेरी के बीच सियासी गहमागहमी हुई तेज, कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी महत्वपूर्ण बैठक, बैठक में शामिल होने के लिए अलसुबह जयपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी में होने वाली बैठक में लेंगे भाग, लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने सीएम आवास पहुंचे माकन, वहीं बैठक में शामिल होने के लिए पीसीसी सदस्यों का कार्यालय पहुंचने का दौर जारी, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, महेश जोशी, राजेंद्र चौधरी, कृष्णा पूनियां, नमो नारायण मीणा, राम नारायण मीणा, महेंद्र चौधरी सहित कई पीसीसी सदस्य पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, साथ ही इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन, संगठन चुनाव के PRO राजेंद्र कुंपावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी होंगे शामिल
RELATED ARTICLES