Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर गहमागहमी हुई तेज, पीसीसी में बैठक से...

कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर गहमागहमी हुई तेज, पीसीसी में बैठक से पहले सीएम आवास पहुंचे माकन: कांग्रेस में चुनावों की रणभेरी के बीच सियासी गहमागहमी हुई तेज, कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी महत्वपूर्ण बैठक, बैठक में शामिल होने के लिए अलसुबह जयपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी में होने वाली बैठक में लेंगे भाग, लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने सीएम आवास पहुंचे माकन, वहीं बैठक में शामिल होने के लिए पीसीसी सदस्यों का कार्यालय पहुंचने का दौर जारी, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, महेश जोशी, राजेंद्र चौधरी, कृष्णा पूनियां, नमो नारायण मीणा, राम नारायण मीणा, महेंद्र चौधरी सहित कई पीसीसी सदस्य पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, साथ ही इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन, संगठन चुनाव के PRO राजेंद्र कुंपावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी होंगे शामिल

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
हैदराबाद में अमित शाह की सुरक्षा में हुई चूक, काफिले के आगे TRS नेता ने लगाई कार, दी ये सफाई: ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के मौके पर हैदराबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में हुई चूक, हैदराबाद के परेड ग्राउंड में सभा को संबोधित करने के बाद एक अन्य कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे अमित शाह के काफिले के आगे TRS नेता गोसुला श्रीनिवास ने लगा दी अपनी कार, हालांकि, गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने इसे तुरंत हटवा दिया, श्रीनिवास ने इसके लिए कहा कि- ‘कार काफिले के आगे रुक गई थी अचानक, जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसमें कर दी तोड़फोड़, इसके लिए मैं पुलिस अधिकारी से मिलूंगा और कार्रवाई करने के लिए कहूंगा,’ बता दें कि पिछले 13 दिन के भीतर अमित शाह की सुरक्षा में चूक का है यह दूसरा मामला, इससे पहले 4-5 सितंबर को महाराष्ट्र दौरे पर भी शाह की सुरक्षा में हुई थी चूक
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img