हैदराबाद में अमित शाह की सुरक्षा में हुई चूक, काफिले के आगे TRS नेता ने लगाई कार, दी ये सफाई: ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के मौके पर हैदराबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में हुई चूक, हैदराबाद के परेड ग्राउंड में सभा को संबोधित करने के बाद एक अन्य कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे अमित शाह के काफिले के आगे TRS नेता गोसुला श्रीनिवास ने लगा दी अपनी कार, हालांकि, गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने इसे तुरंत हटवा दिया, श्रीनिवास ने इसके लिए कहा कि- ‘कार काफिले के आगे रुक गई थी अचानक, जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसमें कर दी तोड़फोड़, इसके लिए मैं पुलिस अधिकारी से मिलूंगा और कार्रवाई करने के लिए कहूंगा,’ बता दें कि पिछले 13 दिन के भीतर अमित शाह की सुरक्षा में चूक का है यह दूसरा मामला, इससे पहले 4-5 सितंबर को महाराष्ट्र दौरे पर भी शाह की सुरक्षा में हुई थी चूक
RELATED ARTICLES