मिर्ची बाबा के विवादित बोल- ऐसी फिल्में बनाने वालों का सिर काटकर लाने वाले को मैं दूंगा 20 लाख का ईनाम: देश के कई राज्यों में अलग-अलग मामलों को लेकर सिर काटकर लाने वालों को ईनाम देने की घोषणा का बढ़ा चलन, हाल ही में लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में मां काली को दिखाया सिगरेट पीते हुए, यही नहीं फिर दुबारा फिल्ममेकर ने ‘शिव-पावर्ती’ का रोल करने वाले एक्टर्स को दिखा दिया सिगरेट पीते हुए, जिस पर मणिमेकलई के खिलाफ कई स्थानों पर दर्ज हुई है FIR, मामले पर गरमाई सियासत के बीच हरिद्वार के मिर्ची बाबा का भड़काऊ बयान आया सामने, वैराज्ञानंद उर्फ मिर्ची बाबा ने कहा- आज बनाई जा रही हैं ऐसी फिल्में, एक (वेब) सीरीज बनाई गई है आश्रम, इस तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ी साजिश के तहत हमारे हिंदू धर्म पर किया जा रहा है कुठाराघात, इसको कतई नहीं करूंगा मैं बर्दाश्त, मैं आज भारतवर्ष में करता हूं घोषणा कि, ऐसी पिक्चर बनाने वालों का कोई सिर काटकर लाता है तो मैं पंचायती निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर आश्रम की तरफ से दूंगा उसको 20 लाख रुपए, ये राक्षस बिना सिर काटे मानेंगे नहीं

बिना सिर काटे नहीं मानेंगे ये राक्षस- मिर्ची बाबा
बिना सिर काटे नहीं मानेंगे ये राक्षस- मिर्ची बाबा

Leave a Reply