किरण खेर के विवादित बोल- …अब भी मुझे वोट नही दें तो इनको मारो जूते’, आप और कांग्रेस ने बोला हमला

Kirron Kher
Kirron Kher

चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी सांसद किरण खेर के एक बयान पर मचा सियासी बवाल, एक कार्यक्रम के दौरान किरण खेर ने मतदाताओं पर ‘चित्तर फेरने’ या जूते चलाने के लिए कह दिया, वहीं किसी को अब तक यह समझ नही आया है कि खेर ने यह बयान दिया किस संदर्भ में, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, खेर कह रही हैं- ‘अगर दीप कॉम्पलेक्स में मुझे एक भी बंदा वोट न डाले, तो बड़े लानत की बात है, जाकर चित्तर फेरने चाहिए उनको,’ भाजपा सांसद खेर किशनगढ़ में आयोजित एक शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची थीं, करीब 13 सेकंड के इस वीडियो की सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में खूब हो रही है चर्चा, वहीं आप नेता प्रेम गर्ग ने कहा- किरण खेर ने दीप कॉम्प्लेक्स के रहवासियों से असभ्य भाषा में की है बात, बहुत दुखद है कि उन्होंने एक सरकारी कार्यक्रम को बना दिया भाजपा का कार्यक्रम, एक अन्य आप नेता प्रदीप छाबड़ा ने दावा किया कि पहले भी खेर आप पार्षदों को कह चुकी हैं डंगर यानी जानवर, वहीं चंडीगढ़ में खेर के बयानों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, अध्यक्ष मनोज लुबना ने कहा- 9 साल में यह पहली बार है, जब किरन खेर आई हैं किशनगढ़, इन 9 सालों में यहां नहीं हुआ कोई विकासकार्य, अब उन्हें कैसे भी चाहिए वोट, उनकी भाषा को देखिए, वह खुलकर धमका रही है मतदाताओं को

Google search engine