केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का महंगाई मुक्त भारत अभियान जारी, एक मंच पर आए गहलोत-पायलट-डोटासरा: देशभर में लगातार बढ़ती जा रही कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का महंगाई मुक्त भारत अभियान जारी, राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर जारी है कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन, प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता हुए प्रदर्शन में शामिल, इस दौरान फिर एक बार सुखद तस्वीर आई सामने, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मंच पर मौजूद, इनके आलावा प्रदेश सरकार के मंत्री, बोर्ड निगम के अध्यक्ष और सैकड़ो कार्यकर्ता भी हुए प्रदर्शन में शामिल, प्रदर्शन में तमाम बड़े नेताओं का सम्बोधन जारी, पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा- ‘RSS के चल रही है केन्द्र सरकार के रिमोट कंट्रोल से, महंगाई की मार इसीलिए तो है मोदी सरकार’