धौलपुर में कांग्रेस का प्रचंड प्रदर्शन, जिला परिषद- 4 पंचायत में मिला बहुमत, सेंपऊ ने बचाई BJP की लाज: धौलपुर जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, धौलपुर जिला परिषद में कांग्रेस का फहराया झंडा, जिला परिषद के 23 वार्डों की मतगणना सम्पन्न, कांग्रेस ने 17 वार्डों में जीत की दर्ज, बीजेपी के खाते में आये महज 6 वार्ड, जिला परिषद के साथ 4 पंचायत समिति में भी कांग्रेस को मिला बहुमत, तो भाजपा को केवल एक समिति में मिला बहुमत, धोलपुर, राजाखेड़ा, बाड़ी, बसेड़ी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, भाजपा को केवल सेंपऊ में मिल पाया है बहुमत, जबकि सरमथुरा पंचायत समिति में निर्दलीयों के पास है चाबी, कांग्रेस से बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा अपने-अपने क्षेत्र में पंचायत समितियों पर प्रधान बनाने में रहे सफल
RELATED ARTICLES