कर्नाटक में दिख रही है कांग्रेस की लहर, भाजपा के जुमलों से लोग हो चुके तंग- सीएम गहलोत

ashok gehlot
ashok gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फिर से बीजेपी पर करारा हमला, कर्नाटक दौरे के दौरान बीजेपी को लेकर फिर दोहराई जुमले वाली बात, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा- मैं कर्नाटक में देख रहा हूं कांग्रेस की लहर, क्योंकि लोग भाजपा के जुमलों से आ चुके है तंग, कर्नाटक के लोग एक ऐसी पार्टी चाहते हैं जिस पर वे कर सकें भरोसा, इसीलिए कांग्रेस की तरफ से दी जा रही है गारंटी, कर्नाटक और राजस्थान दोनों में दिखती है एक जैसी ही स्थिति, सीएम गहलोत ने बीते दिन बैंगलोर पीसीसी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी को बताया था जुमला पार्टी, बीजेपी वादे करती है निभाती नहीं है, साथ कि राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को रखा था पत्रकारों के सामने

Google search engine