PM मोदी और ट्रंप की बातचीत पर कांग्रेस ने साधा निशाना, जयराम रमेश ने कही ये बात

congress
congress

कांग्रेस पार्टी ने PM मोदी और ट्रंप की बातचीत पर दिया बयान, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- असीम मुनीर ने आग लगाने का जो बयान दिया था, उसका सीधा संबंध 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से है, आज इसी व्यक्ति(असीम मुनीर) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भोजन करने का मिला है विशेष निमंत्रण, हमारा प्रतिनिधिमंडल तो केवल उपराष्ट्रपति से मिल सकता था लेकिन असीम मुनीर राष्ट्रपति से मिले हैं, आज खबर आई है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट तक फोन पर बात हुई, राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत के बारे में जो कहा और हमें जो कहा गया, उसमें जमीन आसमान का फर्क है, कांग्रेस नेता ने आगे कहा- प्रधानमंत्री मोदी आप एक सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाते है? आप(प्रधानमंत्री मोदी) विपक्ष को क्यों नहीं बुलाते हैं?, आप सर्वदलीय बैठक में कहिए कि उनसे(अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) क्या बात हुई?

Google search engine