इस मामले को लेकर पायलट के इन 2 करीबी कांग्रेस विधायकों को हुई एक-एक साल की सजा

breaking news
breaking news

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस के दो विधायकों को हुई एक-एक साल की सजा, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के करीबी लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, शाहपुरा से मनीष यादव को हुई सजा, यह पूरा मामला है 11 साल पुराना, रास्ता जाम करने के मामले को लेकर सुनाई गई यह सजा, राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर JLN मार्ग को किया था जाम, अदालत ने झोटवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अभिषेक चौधरी सहित 9 आरोपियों को रास्ता रोकने सहित, विधि विरुद्ध जमा होने का पाया दोषी, अभिषेक चौधरी, राजेश मीणा, रवि किराड़, वसीम खान, द्रोण यादव , भानु प्रताप सिंह और विद्याधर मील को भी सुनाई सजा, जयपुर महानगर प्रथम की ACJM-19 अदालत ने दिए आदेश, हालांकि अदालत ने अपील के लिए समय देते हुए आरोपियों को जमानत पर किया रिहा, 13 अगस्त, 2014 को विवि के बाहर रोका था रास्ता

Google search engine