चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी को कहा अलविदा: पंजाब कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर, सुनील जाखड़ ने कांग्रेस को किया अलविदा, शनिवार को अपने दिल की बात करते हुए बोले जाखड़- ‘आज मन में गुस्सा भी है तो 50 साल का जो नाता टुटा उसकी टीस आज भी है, गुस्से के साथ साथ दिल में दर्द भी है, उदयपुर में जो कुछ हो रहा है उसे देख पार्टी पर आ रहा है तरस, आज चिंतन शिविर में शीर्ष नेताओं का जमावड़ा है लेकिन कितने शीर्ष नेता वहां चीयरलीडर का रूप धारण कर के रह जायेंगे या सच के ऊपर पहरा देंगे ये आज और कल की रणनीति पर निर्भर करता है, पहले ये तो तय है की घर को कैसे बचाया जाए बाद में अन्य मुद्दों पर करनी चाहिए, ये चिंता का शिविर होना चाहिए न की चिंतन का, राहुल गांधी का मैं करता हूँ बहुत आदर लेकिन उन्होंने बातों बातों में मेरे ऊपर दाग दी नोटिस की मिसाइल, इससे मेरा क्या बिगाड़ लेंगे आप, अगर पार्टी चलनी है तो कमान अपने हाथ में लेनी पड़ेगी और चापलूसों से दूर रहना पड़ेगा, ये आपका फैसला है ये आप जाने मेरा कांग्रेस को टाटा टाटा बाय बाय’