कांग्रेस ने 17 प्रत्याशियों की सूची की जारी, देखिए किसे मिला टिकट

congress
congress

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 17 प्रत्याशियों की सूची की जारी, आंध्रप्रदेश, बिहार, ओडिसा और वेस्ट बंगाल की 17 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, आंध्रप्रदेश की काकीनाडा सीट से एम एम पल्लम राजू, राजमुंदरी सीट से गिदुगु रुद्र राजू, बापाटला से जे डी सीलम, कुर्नूल से पी जी रामपुललया यादव, कडापा से वाय एस शर्मिला रेड्डी, बिहार की किशनगंज सीट से मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक़ अनवर, भागलपुर से अजीत शर्मा, ओडिशा की बारगढ़ सीट से संजय भोई, सुंदरगढ़ से जनार्दन देहुरी, बोलांगीर से मनोज मिश्रा, कालाहांडी से द्रौपदी माझी, नबरंगपुर से भुजबल माझी, कंधमाल से अमीर चंद नायक, बरहमपुर से रश्मि रंजन पटनायक, कोरापुट से सप्तगिरि संकर उल्का, वेस्ट बंगाल की दार्जीलिंग सीट से मुनीश तमांग को मिला टिकट

Google search engine