मध्यप्रदेश का सियासी घमासान: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का पलटवार, सिंधिया ने कल कहा- ‘मेरे पिताजी ने और मैनें कभी राजनीति में छल कपट का सहारा नहीं लिया’, इस पर पलटवार करते हुए बोले जीतू पटवारी- ‘सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली तीरथ को चली, सिंधिया और छल-कपट!, जरा रानी लक्ष्मीबाई से तो पूछते की वह क्यों शहीद हो गई थी, कांग्रेस सरकार भी सिंधिया के बैंगलोर तीर्थ जाने के कारण ही गिरी थी’