मध्यप्रदेश का सियासी घमासान: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का पलटवार, सिंधिया ने कल कहा- ‘मेरे पिताजी ने और मैनें कभी राजनीति में छल कपट का सहारा नहीं लिया’, इस पर पलटवार करते हुए बोले जीतू पटवारी- ‘सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली तीरथ को चली, सिंधिया और छल-कपट!, जरा रानी लक्ष्मीबाई से तो पूछते की वह क्यों शहीद हो गई थी, कांग्रेस सरकार भी सिंधिया के बैंगलोर तीर्थ जाने के कारण ही गिरी थी’

Navbharat Times(9)
Navbharat Times(9)
Google search engine