विवादों में घिरी नेपाल की चीनी राजदूत, भारतीय आर्मी चीफ मनोज नरवणे के बयान को बताया बेबुनियाद, नेपाल के नया राजनीतिक नक्शा जारी करने को लेकर दिया था नरवणे ने बयान, कहा था कि किसी तीसरे के ​इशारे पर ऐसा कदम उठा रहा नेपाल, जवाब देते हुए होई यान्की ने कहा नेपाल-चीन के रिश्ते की गरिमा कम करने के मकसद से कहा जा रहा ऐसा, मीडिया होई यान्की के बयान को बताया रहा सियासी बयान, नेपाली राष्ट्रपति बिद्या भंडारी की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल

Nepal
Nepal

Leave a Reply