एक दिन पहले अधिकारियों को पंचायत में बंद करने वाले कांग्रेस विधायक घोघरा ने अब खेला इस्तीफे का दांव: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने विधायकी से दिया इस्तीफा, सबसे बड़ी बात गणेश घोघरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम लिखा अपना इस्तीफा, लिखा- ‘मैं सत्तारूढ़ पार्टी का हूँ विधायक, लेकिन मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि राजस्थान सरकार के द्वारा मैं उक्त पदों पर पदासीन होने के बावजूद मेरी बातों को किया जा रहा है अनदेखा, स्थानीय प्रशासन पर आसीन अधिकारीगण भी मेरी बात सुनने को नहीं है तैयार, मुझे मेरी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं की आवाज उठाने पर दबाने का किया जा रहा है प्रयास, उपरोक्त सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए मैं विधायक पद से अपना त्यागपत्र करता हूं प्रेषित’, कल ही विधायक घोघरा ने SDM सहित 22 कर्मचारियों को सुरपुर पंचायत भवन में बनाया था बंधक, जिसके बाद बुधवार को विधायक सहित 50 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का दर्ज हुआ था केस, माना जा रहा इस्तीफे की राजनीति के जरिए गणेश घोघरा बना रहे सरकार पर दबाव

गणेश घोघरा ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
गणेश घोघरा ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

Leave a Reply