राजस्थान के सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर एक बार फिर से अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चाओं में, विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर साधा निशाना, भरत सिंह ने राजीव गांधी जयंती के अवसर पर कनवास में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत को बताया अहंकारी, वहीं सचिन पायलट को कहा भगोड़ा, भरत सिंह ने इस दौरान युवा मुख्यमंत्री बनाने की कही बात, भरत सिंह ने कहा- सचिन पायलट इस सभा में आने का नहीं कर पाए साहस, लेकिन मैं फिर भी मैं मांग करता हूं कि युवा को ही राजस्थान में बनना चाहिए कांग्रेस का नया मुख्यमंत्री, मैंने सांगोद में मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट को बुलाया था लेकिन वो नहीं आए, अहंकार की भाषा किसी को नहीं देती है शोभा, मुख्यमंत्री गहलोत अक्सर कहते रहते हैं कि मैंने ये किया, मैंने वो किया यह है अहंकार की भाषा, मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं मांगते-मांगते थक जाओगे मैं देते-देते नहीं थकूंगा, मैंने बारां के खान की झोपड़िया गांव को कोटा में मांगा था, जो मुझे नहीं मिला, मैंने कोई सौ गांव की जागीर नहीं मांगी, मैंने सीएम गहलोत को बता दिया है कि जब वो कोटा आएंगे तो मैं लगाऊंगा सीएम जिंदाबाद के नारे, लेकिन गृह मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाऊंगा, राजस्थान में एससी-एसटी पर हो रहा है जुल्म