राजस्थान: कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी, बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र गहलोत बने राज्यसभा सांसद, कांग्रेस व कांग्रेस समर्थित विधायकों के 125 वोट में से केसी वेणुगोपाल को मिले 64 वोट वहीं नीरज डांगी को मिले 59 वोट, अस्वस्थ होने के कारण मंत्री भंवर लाल मेघवाल व विधायक गिरधारी लाल महिया नहीं डाल पाए थे वोट, बीजेपी व आरएलपी के 75 वोट में से राजेंद्र गहलोत को मिले 54 वोट व ओंकार सिंह लखावत को मिले 20 वोट जबकि बीजेपी का एक वोट हुआ रिजेक्ट
RELATED ARTICLES