राजस्थान: महज 3 घण्टे में आई विधायक की कोरोना रिपोर्ट बनी चर्चा का विषय, नगर से कांग्रेस विधायक वाजिब अली की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, आज राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे वाजिब का लिया गया था कोरोना सैम्पल, सैम्पल लेने के बाद महज 3 घंटे ही आई विधायक की कोरोना रिपोर्ट, वहीं आम कोरोना संदिग्धों की अमूनन रिपोर्ट आती है 3 से 4 दिन में, रिपोर्ट देरी से आने के चलते प्रदेश में अब तक संक्रमित व्यक्तियों से अनेकों लोग हो चुके है संक्रमित, ऐसे में अगर चिकित्सा विभाग विधायक की कोरोना रिपोर्ट जैसी तत्परता अगर आम आदमी की रिपोर्ट में दिखता तो आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकडे होते मौजूदा आंकडों से बेहद कम
RELATED ARTICLES