कांग्रेस ने गुपकार अलायंस के साथ हाथ मिलाकर अपना असली रंग दिखा दिया है- संबित पात्रा, जम्मू कश्मीर के पंचायत चुनाव में गुपकार अलायंस के साथ कांग्रेस के हाथ मिलाने पर बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा- फारूक अब्दुल्ला कह रहे हैं कि वह चीन के साथ काम करेंगे और महबूबा मुफ्ती कह रही हैं कि वह तिरंगा नहीं उठाएंगी, पी चिदंबरम ने ट्वीट किया कि अनुच्छेद 370 को हटाना गलत था!, यदि आप डॉट्स कनेक्ट करते हैं, तो आप देखेंगे कि सब कुछ जुड़ा हुआ है, गुप्कर अलायंस की एक पार्टी कह रही है कि वे चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे, मैं सोनिया और राहुल जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे गुप्कर गठबंधन में नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों से खड़े होंगे ? उनका गुप्कर गठबंधन पाकिस्तान और भारत विरोधी देशों के लिए ठीक वैसा ही चाहता है, पाकिस्तान हर फोरम पर गया है और धारा 370 को हटाने के खिलाफ अपील की है, गुप्कर अलायंस भी यही बात कहता है
RELATED ARTICLES