कांग्रेस सरकार कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति, पूर्व मंत्री और छबड़ा विधायक प्रताप सिंह का बड़ा आरोप: पूर्व मंत्री और छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का राज्य सरकार पर आरोप, कांग्रेस सरकार पर बहुसंख्यकों की उपेक्षा और अल्पसंख्यकों को खुश करने का लगाया आरोप, हिंसा और दंगे के आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय उसके भतीजे को छबड़ा नगरपालिका में पार्षद मनोनित करने का आरोप, सिंघवी ने कहा- कांग्रेस सरकार दंगों के आरोपियों के परिजनों को पार्षद बनाकर क्या देना चाहती है संदेश, इस कदम से सरकार का चेहरा हुआ बेनकाब, सरकार की कथनी और करनी में अंतर अब समझ रहे हैं लोग, सिघंवी ने कहा- छबड़ा में ढाई माह पूर्व हुए दंगे और आगजनी के मुख्य आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से हैं बाहर, जांच अधिकारी बदलकर सरकार मुख्य आरोपी को बचाने में जुटी, वहीं ढाई माह बाद भी पीड़ितों को नहीं दिया गया है मुआवजा, नगरपालिका में ऐसे पार्षद के मनोनयन के बाद लगता है कि पुलिस राज्य सरकार और कांग्रेस के नेताओं के दबाव में कर रही है काम