ममता के ‘कोई UPA नहीं’ वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, खड़गे बोले: ED-CBI के डर से दे रहीं ऐसे बयान: राहुल गांधी पर कटाक्ष करने को लेकर अब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर किया है पलटवार, खड़गे का बयान- ‘ममता कर रही हैं बीजेपी की मदद, ये ममता नहीं, बोल रहा है ममता का ईडी और सीबीआई से डर, हमारे लीडर राहुल गांधी हर विषय पर हैं लड़ रहे, किसानों के मुद्दे पर कौन लड़ा, महंगाई पर कौन लड़ा…? प्रियंका गांधी ने यूपी में जहां हादसे हुए वहां जाकर लड़ी लड़ाई, किसानों के लिए वह अभी भी हैं लड़ रहे, अगर हम नहीं लड़ते तो इतने राज्यों में हमारी सरकार नहीं बनती, हमारे बारे में ऐसी बयानबाजी नहीं है ठीक, हम लड़ते रहेंगे’, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था- ‘अब कोई यूपीए नहीं है बचा’