आजम पर टिकीं कांग्रेस की नजरें! आचार्य प्रमोद की मुलाकात के बाद अब पार्टी में निमंत्रण के लगे पोस्टर: सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बनी दूरियां नहीं है किसी से छिपी, हाल ही में प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाने वाले दिग्गज कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीतापुर जेल जाकर की थी आजम से मुलाकात, तो वहीं इसी कड़ी में अब प्रयागराज में कांग्रेस के नेता इरशाद उल्ला ने आजम खान को कांग्रेस पार्टी में आने का दिया प्रस्ताव, कांग्रेस नेता ने प्रस्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी किया है जारी, पोस्टर में लिखा है- ‘आजम खान साहब कांग्रेस में आइये स्वागत है’, पोस्टर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की भी लगी है फ़ोटो, साथ ही आजम खान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी है तस्वीर, नीचे एक तरफ पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला की तो वहीं दूसरी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा अभय अवस्थी की लगी है तस्वीर, सियासी हलकों के जबरदस्त चर्चा का विषय बना पोस्टर

img 20220507 122746
img 20220507 122746
Google search engine