बिहार विधानसभा चुनाव: लखीसराय के एक गांव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार, मंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा बात करने पहुंचे तो ग्रामीणों के गुस्से के आगे भाग खड़े हुए, 1414 वोटर्स हैं गांव में लेकिन बालगुदर गांव का कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा वोट डालने, मजिस्ट्रेट भोला मंडल ने की है एक भी वोट न डालने की पुष्टि, विद्यालय की जमीन को सरकारी क्षेत्र में लेने का मामला, इलाके के बच्चों का खेल मैदान थी ये जमीन, अब इस पर बनाया जा रहा संग्रहालय, गांव वाले कर रहे इस बात का विरोध, इसी के चलते किया मतदान का बहिष्कार

Vote Bycote In Bihar
Vote Bycote In Bihar

Leave a Reply